मध्य प्रदेशराजनीति
कांग्रेस संगठन सृजन के बाद जिला अध्यक्षों को मिली अधिक शक्तियां, ज़मीनी स्तर पर बढ़ेगी पार्टी की पकड़

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के निर्देशानुसार, कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों को पहले से अधिक अधिकार और पावर प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार, अब समस्त प्रकोष्ठों की जिला इकाई की नियुक्ति का प्रस्ताव सीधे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को भेजने का अधिकार मिलेगा। इससे जिला नेतृत्व को निर्णय लेने और संगठन को मजबूत करने में अधिक स्वतंत्रता मिलेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम के प्रवक्ता अनिल रैकवार ने बताया कि यह कदम आने वाले समय में जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने और संगठनात्मक मजबूती बढ़ाने में सहायक होगा।







