खजांची परिवार ने मेघावी छात्रों का किया सम्मान

गाडरवारा । अग्रसेन जयंती पर खजांची परिवार ने समाज के दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों का सम्मान करके बच्चों का उत्साह बढ़ाया। खजांची परिवार ने कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चे को सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह वा 1100 रुपए से सम्मानित किया तथा बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चे को सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह वा 2100 रुपए से सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान इस बार कक्षा बारहवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली सृष्टि खजांची को प्राप्त हुआ है तथा कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर खुशी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान नुपुर जनरल स्टोर के संचालक खजांची राजेश अग्रवाल एवं खजांची राकेश अग्रवाल द्वारा खजांची स्वर्गीय राधा रमण अग्रवाल एवं खजांची स्वर्गीय ओंकार प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में दिया गया है । ओर यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जा रहा है जिससे बच्चे और अधिक लगन से पढ़ाई करेंगे । अग्रवाल समाज ने कहा कि खजांची परिवार के द्वारा बच्चों का जो सम्मान किया गया है उससे बच्चे और अधिक मेहनत से पढ़ाई करेंगे।