निजी क्लिनिक में युवती से छेड़छाड़, हार्टबीट चेक करने के बहाने कंपाउंडर ने की अश्लील हरकत, FIR दर्ज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी क्लिनिक में दवा लेने पहुंची 19 वर्षीय युवती से कंपाउंडर ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हार्टबीट चेक करने के बहाने युवती से की छेड़छाड़ निजी क्लीनिक में
पुलिस के मुताबिक पीड़िता बुखार की शिकायत लेकर भगतसिंह नगर स्थित कुमावत क्लिनिक पहुंची थी। उस समय डॉक्टर मौजूद नहीं थे और क्लिनिक पर सिर्फ कंपाउंडर अभिषेक ठाकुर (निवासी गणेश धाम कॉलोनी) मौजूद था। आरोप है कि उसने खुद को डॉक्टर की तरह पेश किया और चेकअप करने लगा। इस दौरान हार्टबीट चेक करने के बहाने युवती का सीना छुआ और कपड़े हटाने को कहा।
की अश्लील टिप्पणी और धमकी
पीड़िता ने बताया कि कंपाउंडर ने न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि अश्लील टिप्पणियां भी कीं। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो उसके लिए अंजाम ठीक नहीं होगा।
परिवार संग थाने पहुंची पीड़िता
घटना से डरी-सहमी युवती क्लिनिक से तुरंत बाहर निकली और घर जाकर परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की धाराओं में एफआईआर (FRI) दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस की अपील
बाणगंगा थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ और अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। और साथ ही नागरिकों से अपील की कि यदि इस तरह की कोई घटना सामने आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इसे भी पढ़े-भोपाल में 22 साल के लड़के ने अपने दोस्त की मां को अगवा कर किया दुष्कर्म