मध्य प्रदेशस्वास्थ्य
आज गाडरवारा में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन

गाडरवारा। दिव्यांगजनों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 23 सितंबर 2025, मंगलवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम गाडरवारा में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस शिविर में दिव्यांगजन अपने यूडीआईडी (UDID) प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने समग्र आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और ऑनलाइन पंजीयन पावती साथ लानी होगी।
ऑनलाइन पंजीयन हेतु विभाग द्वारा आधिकारिक लिंक उपलब्ध कराया गया है 👉 https://swavlambancard.gov.in/Applyforudid
अधिकारियों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाना है। अतः जिन दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बनवाना है, वे समय पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर लाभ लें।