नगर में माता रानी के जयकारों से गूंजा वातावरण
दिनभर चला प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाने का सिलसिला, देर रात तक हुई दुर्गा प्रतिमा व घट स्थापना

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
सोमवार से शारदेय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ हुई। बैठकी के दिन खैरापति मंदिर में जल ढारकर विधिविधान से नवरात्र का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ नगर और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिमाओं को लाने और पंडालों तक ले जाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। देर रात तक विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं एवं घट स्थापना की गई।
खैरापति मंदिर में सुबह से लगा माता रानी के श्रद्धालुओं का तांता
शक्ति उपासना के इस महापर्व पर सुबह 4 बजे से ही खैरापति मंदिर में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग पहुंचकर जल अर्पित करने लगे। माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा और पूरे मंदिर परिसर में “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं का यह आस्था का सिलसिला पूरे नौ दिनों तक जारी रहेगा।
नगर परिषद ने की विशेष व्यवस्था
नवरात्र महोत्सव को देखते हुए नगर परिषद सालीचौका ने नगर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया।
नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई गई, मुख्य मार्गों और पंडालों के आसपास सफाई कराई गई तथा सार्वजनिक सुविधाघरों की स्वच्छता सुनिश्चित की गई।
धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी
नगर के विभिन्न मोहल्लों और समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल तैयार किए गए हैं।
प्रतिमा स्थापना के साथ ही सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रमों की भी रूपरेखा बनाई गई है। हर तरफ भक्ति, उल्लास और मातृशक्ति के प्रति आस्था का माहौल नजर आ रहा है।