Kota News: पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, नाबालिग को भगाकर लाया था

कोटा। शनिवार देर रात कोटा जिले के रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी रोड पर अजीबो-गरीब हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शराब के नशे में धुत एक युवक और नाबालिग युवती पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़ गए और जमकर हंगामा करने लगे। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद दोनों नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए।
गश्त के दौरान पुलिस को दिखे युवक-युवती
जानकारी के अनुसार, पुलिस सरोवर टॉकीज के पास गश्त कर रही थी, तभी एक युवक और युवती पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगी। लेकिन रास्ते में ही युवक शराब के नशे में पुलिस जीप पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। तभी युवती भी उसके साथ जीप पर चढ़ गई।
नुकीली चीज से खुद को और युवती को घायल किया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने हाथ में मौजूद नुकीली चीज से खुद को और युवती को चोट पहुँचाई, जिससे दोनों के शरीर से खून बहने लगा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को काबू में लेकर रामपुरा कोतवाली थाने पहुँचाया।
युवक गिरफ्तार, युवती नाबालिग निकली
थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि युवक की उम्र 22 साल है और वह नान्ता थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवती नाबालिग है, जिसकी उम्र 17 वर्ष है। युवक उसे घर से भगाकर लाया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नान्ता थाने में पहले ही दर्ज करवा दी थी।
पुलिस ने युवक के खिलाफ गाड़ी पर चढ़कर हंगामा करने, गाली-गलौज और नाबालिग को भगाकर ले जाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़े-Dancing Cop Ranjit Singh Controversy: युवती का नया वीडियो, लगाए गंभीर आरोप, लाइन अटैच हुए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल