जीआरपी इटारसी ने सतना की लापता दो नाबालिग बालिकाओं को किया सुरक्षित बरामद
जीआरपी इटारसी ने सतना की लापता दो नाबालिग बालिकाओं को किया सुरक्षित बरामद

संवाददाता सनी लालवानी
जीआरपी इटारसी। जीआरपी इटारसी ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए सतना जिले की दो लापता बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया।
मामला कैसे सामने आया
दिनांक 19 सितंबर 2025 को थाना प्रभारी इटारसी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना रैगांव जिला सतना की दो अपहृत बालिकाएँ रेलवे स्टेशन इटारसी के आसपास देखी गई हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम सक्रिय हो गई।
जीआरपी की कार्रवाई
प्रभारी आर 451 संतोष पटेल के नेतृत्व में आर 449 अमित कुमार, आर 496 अमित कौशिक और आर 467 सुमित यादव ने खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद दोनों बालिकाएँ स्टेशन परिसर स्थित मुसाफिरखाना में बैठी हुई मिलीं। उन्हें तुरंत जीआरपी थाना इटारसी लाया गया।
सुरक्षित सुपुर्दगी
रात्रि में बालिकाओं को सुरक्षा हेतु मुस्कान संस्था में रखा गया। अगले दिन यानी 20 सितंबर को थाना रैगांव का स्टाफ व परिजन इटारसी पहुंचे तो बालिकाओं को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।
प्रशंसा के पात्र
जीआरपी जवान आर 467 सुमित यादव और आर 449 अमित कुशवाहा की सूझबूझ से दोनों बालिकाओं को किसी अप्रिय घटना से पहले ही खोज लिया गया। इस सराहनीय कार्य से जीआरपी इटारसी की तत्परता व जिम्मेदारी का परिचय मिला।