क्राइममध्य प्रदेश
कौडिया में बाइक सवारों ने महिला की कान की बाली खींचकर की चोरी
60 वर्षीय महिला के साथ सड़क पर हुई दर्दनाक वारदात

गाडरवारा। कौडिया गांव में शनिवार की रात करीब 7 बजे एक महिला के साथ सड़क पर चोरी की घटना सामने आई। घटना में श्री संतोष किरार की बहन पार्वती बाई अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थीं, तभी गाडरवारा-कौडिया मार्ग के पास उमाशंकर फ्लावर के समीप अज्ञात बाइक सवारों ने उनके कान की बाली खींचकर भाग गए।
घटना का विवरण
पीड़ित महिला की उम्र लगभग 60-62 वर्ष बताई जा रही है। वह अपने पति के साथ एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में जा रही थीं। अचानक बाइक सवारों ने उनकी कान की बाली खींची और तेज रफ्तार से फरार हो गए।
पुलिस को दी गई सूचना
पीड़ित परिवार ने पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी और चोरों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें-सालीचौका के मुख्य बाजार में हुई चोरी का खुलासा: शातिर चोर पकड़ा गया, 25 से अधिक मामलों में लिप्त