मध्य प्रदेश
गाडरवारा: नव रात्रि पर्व को लेकर थाना चीचली में शांति समिति की बैठक

गाडरवारा। थाना चीचली में नव रात्रि पर्व की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी संग्राम सिंह, बबीता मेडम, नायब तहसीलदार नितिन राय, मंडल अध्यक्ष नरेश कौरव, विधुत कनिष्ठ अभियंता रोहित यादव, के एल साहू, संतोष चौरसिया, भानु प्रताप प्रजापति सहित दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु
बैठक में नव रात्रि पर्व के दौरान सुरक्षित एवं व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य रूप से चर्चा के बिंदु थे—
- सड़क सफाई एवं साफ-सफाई व्यवस्था
- विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था
- डी.जे. और ध्वनि नियंत्रण
- सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएँ
समिति ने सभी संबंधित अधिकारियों और आयोजकों को पर्व के दौरान शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें-सालीचौका के मुख्य बाजार में हुई चोरी का खुलासा: शातिर चोर पकड़ा गया, 25 से अधिक मामलों में लिप्त