चाची-भतीजे का अफेयर, थाने में रचाई शादी
रामपुर में अजीबोगरीब मामला, पीड़ित चाचा बोला– “मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया”

रामपुर (यूपी)। जिले के पटवाई थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी सगी चाची से ही थाने के अंदर शादी कर ली। खास बात यह कि महिला ने पति को तलाक तक नहीं दिया और पुलिस स्टेशन के परिसर में ही भतीजे को वरमाला पहनाकर मांग में सिंदूर भरवा लिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
युवक ब्रह्म स्वरूप और उसकी चाची चंचल के बीच पिछले 3 सालों से अफेयर चल रहा था। ब्रह्म स्वरूप अक्सर दीवार फांदकर उससे मिलने जाता था। जब गांव में चर्चा फैली तो चाचा नूरपाल को इसका पता चला। पत्नी से सवाल करने पर उसने साफ कह दिया कि अब वह भतीजे के साथ ही रहेगी।
चाची का दबाव और थाने में शादी
जानकारी के मुताबिक, चंचल ने भतीजे पर दबाव बनाया और यहां तक कि थाने में केस दर्ज करा दिया। धमकी दी कि अगर शादी नहीं की तो जेल जाना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में थाने के परिसर में ही दोनों ने शादी रचा ली।
सदमे में चाचा
पीड़ित नूरपाल ने कहा—
“मेरा घर मिट गया, मेरा भतीजा ही मेरे परिवार को उजाड़ गया। अब मेरे लिए सिर्फ शर्मिंदगी है। मैं किसी कानूनी विवाद में नहीं पड़ना चाहता, बस शांति से जीवन जीना चाहता हूं।”