नगर पालिका अध्यक्ष ने किया वार्डों का निरीक्षण, सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर सड़क निर्माण और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरे किए जाएं।
वार्ड 18 में सड़क निर्माण का निरीक्षण
वार्ड क्रमांक 18 में अध्यक्ष चौरे ने 150 मीटर लंबी सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि हननु बंजारा उनके साथ मौजूद रहे। अध्यक्ष ने ठेकेदार को सड़क के दोनों ओर उचित ढलान देने के निर्देश दिए, ताकि बरसात के समय पानी सड़क पर जमा न हो। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाना है।
वार्ड 15 में बागेश्वरी स्कूल के पास सड़क निर्माण
इसी तरह वार्ड क्रमांक 15 में बागेश्वरी स्कूल के पास बन रही 150 मीटर लंबी सड़क का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद एवं सभापति कलपेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद रेखा मालविया, गोलू मालवीय और प्रदीप रैकवार मौजूद रहे। अध्यक्ष ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन करने और किसी भी तरह की अनियमितता न करने की चेतावनी दी।
वार्ड 33 में तत्काल मुरम डलवाई
वार्ड क्रमांक 33 में कीचड़ से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष ने तत्काल समाधान की पहल की। उन्होंने मौके पर ही नगर पालिका टीम को मुरम डालने के निर्देश दिए और टीम ने तुरंत काम पूरा कर नागरिकों को राहत पहुंचाई। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि रमेश धुरिया मौजूद रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष का सख्त संदेश
निरीक्षण के बाद अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में विकास कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों से अपील की कि गुणवत्ता से समझौता न करें और कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।