नरसिंहपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर प्रहार, ₹1 लाख की स्मैक जप्त – आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार और संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी कार्यवाही की गई है। इस अभियान में करेली थाना पुलिस ने लगभग ₹1 लाख मूल्य की 8.7 ग्राम स्मैक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नरसिंहपुर करेली पुलिस की कार्यवाही
करेली थाना पुलिस ने आरोपी सुनील कौरव निवासी निरंजन वार्ड, करेली को पकड़ा और उसके कब्जे से 8.7 ग्राम स्मैक बरामद की। जब्त की गई नशीली पदार्थ की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी नरसिंहपुर मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई। इसमें थाना प्रभारी करेली निरीक्षक संधीर चौधरी, उपनिरीक्षक रामरतन सोनी, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुवर, राकेश नंदा, आरक्षक राजेश बागरी, सचिन और दिनेश केवट की अहम भूमिका रही।
नरसिंहपुर पुलिस का संदेश – नशे से दूरी, है जरूरी
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के सौदागरों पर लगातार प्रहार जारी रहेगा।