मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
मूंग उपार्जन भुगतान, खाद वितरण, धान को GI टैग और बिजली सप्लाई जैसी मांगें रखीं

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम्। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (ट्रेड यूनियन) जिला इकाई नर्मदापुरम् ने गुरुवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने स्पष्ट कहा कि समय रहते समाधान न होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
किसानों की प्रमुख मांगे –
- ग्रीष्मकालीन मूंग का भुगतान – कई किसानों को अब तक खरीदी गई मूंग का भुगतान नहीं मिला है, जिससे वे कर्ज, खाद-बीज और कीटनाशक दवाओं के लिए परेशान हैं।
- खाद वितरण व्यवस्था – डबल लॉक खाद गोदामों पर किसानों की भीड़ को देखते हुए सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण की मांग की गई। साथ ही छोटे किसानों के लिए अलग काउंटर और कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की गई।
- पूसा बासमती धान को GI टैग – जिले में बड़े पैमाने पर उत्पादित बासमती धान को GI टैग दिलाने का प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग।
- रबी फसलों के लिए बिजली आपूर्ति – चना और गेहूं की सिंचाई हेतु 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और समय पर मेंटनेंस पूरा करने की बात।
- कच्चे मार्ग (गोहे) सुधार – बारिश के मौसम में खेतों तक जाने वाले कच्चे मार्ग खराब हो जाते हैं, इन्हें दुरुस्त करने की योजना बनाने की मांग।
- बनखेड़ी मंडी में खाद वितरण व्यवस्था – लघु एवं सीमांत किसानों के लिए पूर्व की व्यवस्था पुनः प्रारंभ करने की मांग।
- आवारा मवेशियों की समस्या – सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को रोकने के लिए गौशालाओं का संचालन और एसडीएम स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था।
ज्ञापन सौंपने वाले किसान नेता
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला पदाधिकारी नरेंद्र वर्मा, मनोज यादव, अमर सिंह कुशवाहा, राजेश मराठा, राजू भाई, सतीश मालवीय, मनोज जैसवानी, उमंग सोनी, डीपी थापा, शैलेंद्र मंसूरिया सहित कई किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
किसान नेताओं ने कहा कि समय रहते इन समस्याओं का समाधान होना जरूरी है, अन्यथा किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।