इंदौर के चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह पर युवती के आरोप, बोले – “फ्लाइट और होटल का खर्च मैं उठाऊंगा”

इंदौर के चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह। सोशल मीडिया पर अपने अनोखे अंदाज़ से डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह एक नए विवाद में फँस गए हैं। बुधवार को एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया, जिसमें उसने दावा किया कि रणजीत सिंह ने उसे मैसेज कर इंदौर बुलाने की बात कही और फ्लाइट व होटल का पूरा खर्च उठाने की पेशकश की।
महिला के आरोप
इंदौर के चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह पर महिला का कहना है कि रणजीत सिंह ने पहले उन्हें मैसेज कर तारीफ की थी और बातचीत वहीं खत्म हो गई थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने फिर संपर्क कर कहा –
“आप इंदौर आ जाइए, मैं फ्लाइट और होटल का इंतज़ाम कर दूंगा। क्योंकि हमारी दोस्ती है।”
महिला ने वीडियो में नाराजगी जताते हुए कहा –
“मेरी और तुम्हारी दोस्ती कब हुई? तुम फेमस हो इसलिए मैं रिस्पेक्ट करती हूं, लेकिन ऐसी हरकतें मत करो। शेम ऑन यू।”
रणजीत सिंह का जवाब
महिला के वीडियो के बाद रणजीत सिंह ने भी अपना वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा –
“मैं रणजीत सिंह डांसिंग कॉप इंडिया हूं। उस महिला को मैं जानता भी नहीं हूं। सालभर पहले उन्होंने खुद को मेरी फैन बताया था। मैंने मज़ाक में कहा था कि इंदौर आ जाइए, मैं फ्लाइट और होटल बुक कर दूंगा। इस बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा –
“मैंने अपनी इज्जत बहुत मेहनत से कमाई है। कोई भी व्यक्ति मुझे यूं बदनाम नहीं कर सकता। इस मामले में मैं सायबर क्राइम और उच्च अधिकारियों से शिकायत करूंगा।”
कौन हैं रणजीत सिंह?
इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ रणजीत सिंह अपने डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं।
- वे कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन के साथ भी नज़र आ चुके हैं।
- द कपिल शर्मा शो में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था।
- अधिकतर उनकी ड्यूटी हाईकोर्ट चौराहे पर रहती है और वहां उनका डांसिंग अंदाज़ देखने के लिए लोग खासतौर पर रुकते हैं।
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस विभाग और साइबर क्राइम इस विवाद पर क्या कदम उठाते हैं।