परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का 19 सितम्बर को गाडरवारा प्रवास

गाडरवारा। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री उदय प्रताप सिंह 19 सितम्बर 2025, शुक्रवार को गाडरवारा एवं आसपास के ग्रामों के दौरे पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह प्रातः 11:00 बजे ग्राम लोलरी से गाडरवारा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 11:40 बजे सदगुरु सेवा सदन, गाडरवारा पहुँचकर स्वर्गीय श्री राव कुमारेन्द्र सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा शोकाकुल परिजनों से भेंट करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक वे सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप, गाडरवारा में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगे।
शाम 3:00 बजे मंत्री श्री सिंह ग्राम तेंदूखेड़ा (गोटिटोरिया) पहुँचेंगे, जहाँ सेवा पखवाड़े के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं ग्राम पंचायत भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके उपरांत वे क्रमशः
- 4:30 बजे ग्राम आड़ेगांव खुर्द (श्री सर्जन सिंह जी मुक्कदम के निवास पर),
- 5:00 बजे ग्राम इमलिया (श्री सतीश पटेल जी के निवास पर),
- 5:30 बजे ग्राम सूखाखैरी (श्री राजेंद्र मरैया जी के निवास पर),
- 6:00 बजे ग्राम कान्हरगांव (श्री चौधरी रामदयाल जी के निवास पर)
आगमन करेंगे।
रात्रि 7:00 बजे मंत्री श्री सिंह का ग्राम लोलरी आगमन एवं आरक्षित कार्यक्रम रहेगा।