मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

बच्चों की आवाज पर कलेक्टर का बड़ा कदम: शाहपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्राचार्य, नर्स और काउंसलर पर कार्रवाई की तैयारी

छात्रों एवं शिक्षकों को परेशान करने वाले प्राचार्य एवं संबंधितों पर होंगी निलंबन की कार्रवाई

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर

कलेक्टर की संवेदनशीलता, बच्चों की समस्या की जानकारी पर तत्काल पहुंचे शाहपुर

शाहपुर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर के 200 छात्र-छात्राएं विद्यालय प्रबंधन की अनियमितताओं और दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर पैदल ही कलेक्टर बैतूल से मिलने निकल पड़े। जैसे ही इस घटना की जानकारी कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को मिली उन्होंने तत्काल संवेदनशीलता का परिचय देते हुए खुद शाहपुर पहुंचने का निर्णय लिया। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी पीड़ा को गंभीरता से सुना। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्वयं की गाड़ी समेत सभी अधिकारियों की गाड़ियों में बच्चों को बैठाकर सुरक्षित विद्यालय पहुंचाया।

बच्चों की आवाज

विद्यालय पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उईके और कलेक्टर ने पृथक हॉल में छात्रों और शिक्षकों से अलग-अलग बातचीत की। छात्रों ने खुलकर बताया कि विद्यालय की प्राचार्य, नर्स एवं काउंसलर द्वारा उन्हें लगातार मानसिक दबाव और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने बताया कि भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मानक के अनुरूप नहीं हैं। वहीं, शिक्षकों ने भी खुलासा किया कि प्राचार्य उन पर विद्यालय सामग्री की खरीद में जबरन हस्ताक्षर करवाने और अनुचित दबाव डालने जैसी हरकतें कर रहे हैं। जिसमें समस्या व्यवस्थागत न होकर प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय, नर्स एवं आवासीय विद्यालय के काउंसलर द्वारा परेशान किया जाना पाया गया।

बच्चों की आवाज

कलेक्टर सूर्यवंशी ने तुरंत नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के कमिश्नर से चर्चा की और तीनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि तत्काल तीनों के निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा जाए।

Also Read-शाहपुर में अव्यवस्थाओं से नाराज छात्र पैदल निकले कलेक्टर से मिलने, प्रशासन में हड़कंप

कलेक्टर के आश्वासन पर बच्चे माने, साथ में भोजन के लिए भी किया आमंत्रित

केंद्रीय मंत्री और कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई से विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में संतोष की लहर दौड़ गई। बच्चों ने कलेक्टर के आत्मीय व्यवहार से प्रभावित होकर उन्हें अपने साथ भोजन के लिए भी आमंत्रित किया। केंद्रीय मंत्री श्री ऊईके और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे बच्चों की हर समस्या और सुविधा के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। इस दौरान उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी छात्रों के साथ साझा किया

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!