मध्य प्रदेश
सब जेल गौहरगंज में “सेवा पखवाड़ा अभियान” का शुभारंभ, 75 पौधों का रोपण

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
गौहरगंज। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहे “सेवा पखवाड़ा अभियान” का सब जेल गौहरगंज परिसर में मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ब्लॉक गौहरगंज के अंतर्गत जेल विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “नमो वन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में जेल परिसर में वृक्षारोपण कर 75 पौधों का रोपण किया गया।
Also Read-राजा भोज महाविद्यालय में “सेवा पखवाड़ा अभियान” का शुभारंभ, रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश |
कार्यक्रम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी गौहरगंज चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग श्री सुनील भारद्वाज, सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार, रेंजर वन विभाग अंचल भारद्वाज, सीईओ जनपद औबेदुल्लागंज निखलेश कटारे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।