MP Guest Teachers Protest: भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, मांग- नियमित किया जाए वरना आंदोलन

MP Guest Teachers Protest। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर अतिथि शिक्षकों का गुस्सा फूटा। तुलसी नगर स्थित अंबेडकर मैदान में प्रदेशभर से हजारों अतिथि शिक्षक इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी सबसे बड़ी मांग नियमितीकरण है।
यह विरोध “गुरु दक्षिणा कार्यक्रम” के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार का ध्यान अतिथि शिक्षकों की समस्याओं और भविष्य की असुरक्षा की ओर आकर्षित करना है।
अतिथि शिक्षकों की प्रमुख मांगें
- अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित किया जाए।
- नई नियुक्तियों (सीधी भर्ती/प्रमोशन) में वर्तमान अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर न किया जाए।
- 18 वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को बिना विकल्प बाहर करना अनुचित है, इसे रोका जाए।
- अतिथि शिक्षकों के लिए भी अवकाश नीति नियमित शिक्षकों जैसी लागू की जाए।
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने फोन से किया संबोधित
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को इस प्रदर्शन में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, उन्होंने फोन पर अतिथि शिक्षकों को संबोधित किया और उनकी मांगों पर चर्चा का आश्वासन दिया।
शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह “गुरुजी” शिक्षकों को स्थायी किया गया था, उसी तरह अतिथि शिक्षकों के लिए भी ठोस नीति बनाकर उन्हें नियमित किया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
अतिथि शिक्षकों ने साफ चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होतीं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
अतिथि शिक्षक प्रदेश के सरकारी स्कूलों की रीढ़ माने जाते हैं, लेकिन उनकी नौकरी और अधिकारों को लेकर पिछले कई वर्षों से संशय बना हुआ है।