प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों कांग्रेस द्वारा जोरशोर से की जा रही है,आज जिला कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी- युवाओं में ऊर्जा भरने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 सितंबर इटारसी में आयोजित किसान खेत न्याय यात्रा में शामिल होने आ रहे है।श्री पटवारी के आगमन की तैयारियां कांग्रेस द्वारा जोरशोर से की जा रही है।
आज जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई। जिला कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय की विशेष रूप से चर्चा में उपस्थित रहे।प्रतिदिन कांग्रेस कार्यालय में जीतू पटवारी के आगमन एवं कार्यक्रम को सफल बनाने चर्चा की जा रही है।
सभी वार्ड के कांग्रेस पार्षद, कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्ताओं को 19 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की किसान खेत न्याय यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी स्थानीय कांग्रेस नेताओं को दी गई है।
ओबरब्रिज के साथ ही जहाँ जहाँ से यात्रा निकाली जायेगी उन स्थानों को कांग्रेस के झंडों से सजाया जायेगा।इस सबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि इटारसी में आयोजित होने वाली किसान खेत न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
इस यात्रा में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा शामिल होंगे। यात्रा पुरानी इटारसी आजाद चोक से शुरू होगी।और आमसभा का आयोजन तुलसी चोक में किया गया है।इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।यात्रा को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है।