क्राइमताजा खबरेंमध्य प्रदेश

इंदौर सड़क हादसा: एयरपोर्ट रोड पर बेकाबू ट्रक ने रौंदी भीड़, 3 की मौत, कई गंभीर

Indore News (19 सितंबर 2025): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर चल रहे कई लोगों और वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में पुलिस ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 5 से 7 तक हो सकती है। हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया और लोगों में गुस्सा देखने को मिला।

कैसे हुआ हादसा?

सोमवार शाम को एयरपोर्ट रोड पर चल रहा ट्रक (नंबर MP09 ZP 4069) अचानक अनियंत्रित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक नशे में था और ब्रेक फेल हो गए थे। इसके बाद चालक ने करीब 1 किलोमीटर तक वाहनों और राहगीरों को टक्कर मारते हुए ट्रक दौड़ाया।

इंदौर सड़क

  • हादसा शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर चौराहे तक फैला।
  • कई बाइक, ऑटो, रिक्शा और कारें ट्रक की चपेट में आईं।
  • प्रत्यक्षदर्शी सुभाष सोनी ने दावा किया कि ट्रक के टायर से चिंगारियां निकल रही थीं और बाइक फंसने के बाद उसमें आग लग गई।
  • ट्रक के नीचे दबे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों की स्थिति

हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

अब तक पहचाने गए घायल:

  • पलक पिता अनिल जोशी, निवासी इमली बाजार।
  • अनिल पिता लाल सिंह कोठारे, उम्र 35 साल, निवासी अमर पैलेस।
  • अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानी, उम्र 71 साल, निवासी लीड्स एरोड्रम।
  • काजल पति अशोक गोपालानी, उम्र 63 साल।
  • अंकिता पति रितेश गोपालानी, उम्र 30 साल।
  • संविद पिता रितेश दुधानी।

डॉक्टरों के मुताबिक, चार घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। दो गंभीर मरीजों को एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

इंदौर सड़क हादसा

  • ACP अमित सिंह ने 3 मौतों की पुष्टि की।
  • ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।
  • पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

इलाके में तनाव, नेताओं का दौरा

हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। भीड़ ने अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

  • भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
  • क्षेत्रीय विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।
  • मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला और रमेश मेंदोला भी अस्पताल पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों-देखी

सुभाष सोनी, प्रत्यक्षदर्शी ने कहा:

“ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और लगातार गाड़ियां रौंदता गया। ब्रेक फेल थे और ड्राइवर भी नशे में था। मैंने अपनी आंखों से देखा कि कई लोग ट्रक के नीचे आ गए। बाइक फंसने के बाद उसमें आग लग गई और ट्रक में धमाका हो गया।”

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!