गाडरवारा को मिला बड़ा तोहफा: उद्घाटन को तैयार जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस, कल पहुंचेगी स्टेशन

गाडरवारा। लंबे इंतज़ार के बाद गाडरवारा रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। यह ट्रेन फिलहाल कटिहार पिट लाइन में खड़ी है और उद्घाटन के बाद सीधे यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह सुपरफास्ट और आधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस कल यानी मंगलवार शाम 07:48 बजे गाडरवारा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके आगमन को लेकर यात्रियों में उत्साह का माहौल है।
गाडरवारा को नई कनेक्टिविटी
इस नई ट्रेन सेवा से गाडरवारा को उत्तर-पूर्व (जोगबनी, बिहार) से लेकर दक्षिण (इरोड, तमिलनाडु) तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी और क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
पहले भी उठी थी मांग
जैसा कि हाल ही में जनता एक्सप्रेस लाइव ने गाडरवारा के विकास और ट्रेनों की कमी से जुड़ी खबरें प्रकाशित की थीं (गाडरवारा को मिली सौगात और गाडरवारा विकास से वंचित), अब इस नई ट्रेन के रूप में यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है।
Also Read-गाडरवारा को मिली सौगात: पहली बार रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस लाइव की खबर का असर
यात्रियों में उत्साह
गाडरवारा में इस ट्रेन के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन और स्थानीय लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि इस नई शुरुआत से गाडरवारा रेलवे स्टेशन की पहचान और मज़बूत होगी।