“माई की महापंचायत” 15 सितंबर को सौंपेगी ज्ञापन

गाडरवारा। शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समितियों की समस्याओं के समाधान हेतु गठित मंच “माई की महापंचायत” आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा।
समस्याओं के समाधान की मांग
दुर्गा उत्सव समितियों को आयोजन के दौरान जिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनके निराकरण की मांग को लेकर यह मंच बनाया गया है। मंच का गठन हाल ही में किया गया था ताकि सभी समितियों की आवाज़ एक साथ प्रशासन तक पहुंचाई जा सके।
तहसील कार्यालय में एकत्रीकरण
15 सितंबर को सुबह 11:30 बजे तहसील कार्यालय में सभी समितियों के पदाधिकारी और सदस्य एकत्र होंगे। इसके बाद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, विद्युत मंडल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
नवरात्रि पूर्व समाधान की मांग
माई की महापंचायत की ओर से मांग की गई है कि दुर्गा उत्सव समितियों की समस्त समस्याओं का समाधान नवरात्रि शुरू होने से पहले ही किया जाए, ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Also Read-22 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या, नरसिंहपुर पुलिस ने अंधी हत्याकांड का राज खोला |
अपील
मंच ने शहर की सभी दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्षों और पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सामूहिक प्रयास को सफल बनाने की अपील की है।