मध्य प्रदेश
गाडरवारा में निःशुल्क न्यूरोथैरेपी परामर्श कैंप संपन्न

गाडरवारा। सत्य सांई सेवा समिति द्वारा रविवार को शुभ गैस एजेंसी के पीछे चंद्रकेशर कॉलोनी में निःशुल्क न्यूरोथैरेपी परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
कैंप में न्यूरोथेरेपिस्ट प्रदीप मालवीय एवं उनकी टीम ने निःशुल्क परामर्श प्रदान कर उपस्थित लोगों का न्यूरोथैरेपी उपचार किया। साथ ही उन्होंने न्यूरोथैरेपी के लाभों एवं उसके सकारात्मक परिणामों की विस्तार से जानकारी दी।
Also Read-श्राद्ध पक्ष में उमड़ी आस्था, शक्कर नदी तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया पितरों का तर्पण |
सत्य सांई सेवा समिति समय-समय पर ऐसे सेवा कार्यों का आयोजन करती रहती है और समाजहित में लगातार सक्रिय रहती है।