शिक्षिका प्रियंका अग्रवाल को राज्यपाल ने किया सम्मानित
गाडरवारा की बेटी ने भोपाल में शिक्षा दिवस पर बढ़ाया जिले का गौरव

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। शिक्षा दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में गाडरवारा क्षेत्र का नाम रोशन हुआ। साईंखेड़ा स्थित सांदीपनि उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रियंका अग्रवाल को राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने सम्मानित किया।
इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह की भी विशेष उपस्थिति रही।
समारोह तीन भागों में विभाजित था—
- राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
- राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
- राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक
इसी तीसरे वर्ग में 55 जिलों से आई महिला शिक्षिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने जिले का मान बढ़ाया।
Also Read-कामथ वार्ड गाडरवारा में भक्ति धाम हनुमान मंदिर के लिए 2.50 लाख विधायक निधि से स्वीकृत
प्रियंका अग्रवाल अपने नवाचारों और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से बच्चों में न केवल शिक्षा की ज्योति जगाती हैं, बल्कि नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देती हैं। विभिन्न गतिविधियों के जरिए वे विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी शिक्षा प्रदान करती हैं।
इस उपलब्धि पर समस्त शिक्षा विभाग एवं विकासखंड के अधिकारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।