मध्य प्रदेश
गाडरवारा में मातृशक्ति गणेश उत्सव समिति का गणेश विसर्जन धूमधाम से संपन्न
कॉलोनीवासियों ने शामिल होकर श्रद्धा और उत्साह के साथ किया बप्पा का विदाई समारोह

गाडरवारा। मातृशक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेशोत्सव का समापन हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ हुआ। विसर्जन जुलूस में कॉलोनी के महिला-पुरुषों के साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जुलूस के दौरान बच्चे नृत्य करते हुए बप्पा के जयकारे लगाते रहे। सभी श्रद्धालु शक्कर नदी स्थित विसर्जन कुंड तक पहुंचे, जहां विधि-विधान से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
गणेश विसर्जन के अवसर पर श्रद्धा, उत्साह और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। समिति के पदाधिकारियों ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया और बप्पा से नगर की सुख-समृद्धि की कामना की।