नगर परिषद कर्मचारी की लापरवाही से हुआ हादसा, पेड़ की डाल गिरने से 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल, बैतूल रेफर

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर : नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही शुक्रवार को एक बड़े हादसे का कारण बन गई। मांचना नदी किनारे हरे पीपल के पेड़ की कटाई के दौरान पेड़ की भारी डाल 13 वर्षीय अलीशा खान के ऊपर गिर गई। दुर्घटना में बालिका के सिर पर गंभीर चोट आई। घटना के तुरंत बाद मौजूद नगरवासियों ने घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल रेफर कर दिया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस.के. रघुवंशी ने बताया कि अलीशा के सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी स्थिति को देखते हुए सीटी स्कैन के लिए बैतूल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर परिषद कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के हरे पेड़ों की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
सीएमओ ने कहा– नहीं है जानकारी
नगर परिषद सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पेड़ों की कटाई की जानकारी होने की बात स्वीकार की, लेकिन बालिका के घायल होने पर अनभिज्ञता जताई और मामले से पल्ला झाड़ लिया।
Also Read-भाई की तलाश में दो बहनें – 3 हजार से ज्यादा पोस्टर लगाए, डेढ़ महीने से लापता है उज्जवल
नगरवासी सवाल उठा रहे हैं कि नगर परिषद द्वारा बिना किसी अधिकृत अनुमति के लगातार बड़े पेड़ों की कटाई की जा रही है, जो गंभीर लापरवाही का उदाहरण है।