जय महासर धाम फिल्म की शूटिंग अटेली क्षेत्र में शुरू
जय महासर धाम फिल्म की शूटिंग अटेली क्षेत्र में शुरू

अटेली (हरियाणा)। महासर माता धाम की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनने वाली फिल्म “जय महासर धाम” की शूटिंग मंगलवार से अटेली क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में प्रारंभ हो गई। इस फिल्म के माध्यम से माता रानी के चमत्कारों और आस्था से जुड़े प्रसंगों को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शुरू हुई शूटिंग
फिल्म के निर्देशक सन्नी अग्रवाल और उनकी टीम ने हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग का विधिवत शुभारंभ हुआ। शूटिंग महासर धाम मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के 10 किमी क्षेत्र में होगी।
बड़े कलाकारों की होगी मौजूदगी
फिल्म में बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार अपनी भूमिकाएं निभाएंगे। इनमें ‘रामायण’ सीरियल में सीता का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुई दीपिका चिखलिया, अखलेंद्र मिश्रा, नितीश भारद्वाज, रेखा वशिष्ठ (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) और स्वयं निर्देशक सन्नी अग्रवाल शामिल हैं।
हरियाणा के स्थानीय कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं, जिनमें एम.डी. रॉकस्टार, अशोक वर्मा, पुष्कर सैनी (मुख्यमंत्री नायब सैनी के भांजे), सपना लेथर और सुमन सेन प्रमुख हैं।
निर्माता और उद्देश्य
फिल्म का निर्माण मशहूर उद्योगपति एवं भामाशाह श्रीधर गुप्ता और दीपक अग्रवाल कर रहे हैं। निर्माता श्रीधर गुप्ता का कहना है कि इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य माता रानी के संदेश और महिमा का प्रचार-प्रसार देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक करना है।
नवरात्रों में लगता है मेला
महासर माता मंदिर में साल में दो बार नवरात्रों पर भव्य मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा प्रतिदिन प्रदेश और देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार में भी श्रीधर गुप्ता का विशेष योगदान रहा है।
मंदिर प्रबंधन के मैनेजर रूपेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म की टीम पिछले एक सप्ताह से महासर धाम में डेरा डाले हुए है और लोकेशन व शूटिंग की तैयारियों पर लगातार काम कर रही है।