क्राइममध्य प्रदेश

पिपरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

पिपरिया (जिला नर्मदापुरम)। पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र एवं एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देशन में पिपरिया पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

ऐसे हुई कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब, नशीले पदार्थ और अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 28-29 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि में पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काली मंदिर के आगे रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक युवक संदिग्ध हालत में देशी कट्टा लिए खड़ा है।

थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपी की कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसकी बैरल में एक जिंदा कारतूस लोड पाया गया।

आरोपी का परिचय

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुज शर्मा, पिता नरेश कुमार शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी बिदुआ कॉलोनी, गल्ला मंडी रोड, बरेली, जिला रायसेन बताया।
हथियार रखने के संबंध में जब उससे वैध लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी अनुज शर्मा के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर देशी कट्टा व कारतूस जब्त किए गए और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

  • निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी
  • उपनिरीक्षक भागचंद धुर्वे
  • प्रधान आरक्षक 517 अरुण जुदेव
  • आरक्षक 434 प्रतीक साहू
  • आरक्षक 112 हेमंत चौधरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!