ग्राम पंचायत सहावन में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, दीवारों में पड़ी दरारें – जनपद अध्यक्ष व अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सालीचौका (नरसिंहपुर)। समीपस्थ ग्राम सहावन में बन रहा सामुदायिक भवन घटिया निर्माण के कारण विवादों में आ गया है। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से समझौता करने और मानकों की अनदेखी करने पर स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताई। यह भवन गाडरवारा विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा स्वीकृत 38 लाख रुपए की राशि से निर्माणाधीन है।
ग्राम सहावन सामुदायिक भवन, निर्माण में गड़बड़ियां
ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण में गंभीर अनियमितताएँ की जा रही हैं –
- पिलरों में लोहे का कम उपयोग किया गया है।
- बीम और रिंग का कार्य अधूरा, जिससे सरियों (छड़ों) के सिरे बाहर निकल आए हैं।
- दीवारों में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं, जिन्हें ठेकेदार सीमेंट से ढकने की कोशिश कर रहा है।
- पिलरों की नींव मात्र 4-5 फीट गहरी डाली गई है।
- सीमेंट की जगह अधिक मात्रा में रेत मिलाने का भी आरोप है।
इन खामियों से भवन की मजबूती और स्थायित्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
निरीक्षण में शामिल अधिकारी व जनप्रतिनिधि
निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें बढ़ने पर गत बुधवार को भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित रहे –
- जनपद पंचायत बाबई-चीचली अध्यक्ष श्रीमती राधा कमलेश अहिरवार
- एसडीओ पुनीत लटेरिया
- ग्राम सरपंच बलबीर सिंह ठाकुर
- वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता – अवधेश चौकसे, राजेश लोधी, नन्हेंलाल नेताजी, नरेश वर्मा, राजू सुरैया, गोपाल यादव, लक्ष्मीकांत वर्मा, हरिप्रसाद अहिरवार, अखिलेश मेहरा, कुंजीलाल वर्मा सहित कई ग्रामीण
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण में पाई गई खामियों पर आपत्ति जताई और ठेकेदार को त्रुटियाँ सुधारने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामवासियों का कहना है कि 38 लाख रुपए की राशि जनता की मेहनत का पैसा है, ऐसे में घटिया निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि ठेकेदार लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।