ताजा खबरें

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान है। 24 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, रतलाम समेत 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जानें MP Weather Update।

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वक्त मानसून मेहरबान है। प्रदेश के ज्यादातर इलाके बारिश से तरबतर हो चुके हैं। मौसम विभाग ने रविवार, 24 अगस्त 2025 को अगले 24 घंटे के लिए 16 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert in MP) का अलर्ट जारी किया है। वहीं उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall) की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रविवार को जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें शामिल हैं –

  • ग्वालियर
  • मुरैना
  • श्योपुर
  • शिवपुरी
  • गुना
  • राजगढ़
  • आगर-मालवा
  • रतलाम
  • झाबुआ
  • बालाघाट
  • मंडला
  • डिंडोरी
  • अनूपपुर
  • सिंगरौली
    (साथ ही अन्य नजदीकी जिलों में भी बारिश के आसार हैं)

इस सीजन का बारिश रिपोर्ट कार्ड

  • मध्यप्रदेश में अब तक 34.2 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
  • यह राज्य की सामान्य औसत बारिश (37 इंच) का लगभग 92% हिस्सा है।
  • लगातार हो रही वर्षा से निचले इलाकों में जलभराव और नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग की सलाह

  • नीमच और मंदसौर में रहने वाले लोग विशेष सतर्क रहें।
  • नदी-नालों और पुल-पुलियों के पास जाने से बचें।
  • किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!