Rajasthan: रील्स बनाने के लिए बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ा इन्फ्लुएंसर, एक्टिंग बनी मुसीबत
झूठी सूचना देकर कटवाई बिजली, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत कई बार खतरनाक मोड़ ले लेती है। राजस्थान के बाड़मेर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक इन्फ्लुएंसर ने रील बनाने के लिए बिजली सप्लाई कटवा दी और फिर ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। अब यह हरकत उसे और उसके साथियों को भारी पड़ गई।
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शोभाला दर्शना निवासी लूणाराम जांगिड़ सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर है। 15 अगस्त को उसने तीन साथियों के साथ मिलकर एक वीडियो शूट किया। वीडियो में दिखाया गया कि अचानक बिजली गुल हो जाती है और ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है। लूणाराम डीपी (ट्रांसफार्मर) पर चढ़कर बिजली सही करने का नाटक करता है।
अगले सीन में दिखाया गया कि जैसे ही बिजली सप्लाई बहाल होती है, लूणाराम गिर जाता है और फिर उसका ‘कंकाल’ दिखाया जाता है। वीडियो को और नाटकीय बनाने के लिए झूठी सूचना देकर बिजली विभाग से सप्लाई रुकवाई गई थी।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि बिना अनुमति और गलत तरीके से बिजली सप्लाई बाधित करने पर पुलिस ने लूणाराम और उसके तीन साथियों – रामाराम, गोविंद और रमेश – को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ शांतिभंग का प्रकरण दर्ज किया गया है।
आसपास के लोग भी रह गए हैरान
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग भी चौंक गए। ग्रामीणों का कहना है कि केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए इस तरह से बिजली सप्लाई बाधित करना न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि यह हादसे को भी न्योता दे सकता था।
सबक – सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में किए गए ऐसे खतरनाक स्टंट न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।