सोहागपुर : जन्मदिन पार्टी में हुडदंग, पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। नगर में सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन पार्टी के नाम पर हुडदंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। घटना पुराने बस स्टैंड के पीछे की बताई जा रही है, जहां बुधवार रात्रि कुछ युवक बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों के साथ पहुंचे और सार्वजनिक तौर पर केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान युवकों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई।
पुलिस की घेराबंदी में दबोचे गए हुडदंगी
सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की और मोटरसाइकिलों पर अधिक मात्रा में केक रखकर सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन पार्टी मनाने वालों को पकड़ लिया।
धाराओं के तहत की कार्रवाई
पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ धारा 170, 126, 135 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल पिपरिया भेज दिया गया।
इसके अलावा, एक युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया, क्योंकि वह बिना नंबर की मोटरसाइकिल चला रहा था। उसका डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
सोहागपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि किसी ने भी सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह जन्मदिन पार्टी या अन्य हुडदंग मचाने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे कदमों से शहर में अपराध और अव्यवस्था पर नियंत्रण में मदद मिलेगी तथा नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिलेगा।