ताजा खबरेंमध्य प्रदेश

भेड़ाघाट में सनसनी: नर्मदा नदी से युवक-युवती के शव बरामद, चुन्नी से बंधे थे हाथ, पुलिस जांच में जुटी

Jabalpur Crime News: प्यार, साजिश या आत्महत्या? नर्मदा की लहरों में उतराए दो शव

रहस्यमय हालात में मिले युवक-युवती के शव, चुन्नी से बंधे हाथों ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें

जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास गुरुवार दोपहर नर्मदा नदी का नजारा भयावह और रहस्यमयी हो गया। नदी की लहरों में एक युवक और युवती के शव उतराते दिखाई दिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि दोनों के हाथ एक ही चुन्नी से बंधे हुए थे।

घटना ने मचाई सनसनी

स्थानीय लोगों की सूचना पर भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। यह नजारा देखकर मौजूद लोग सन्न रह गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

शुरुआती जांच में उठे सवाल

  • मृतक युवक और युवती की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई जा रही है।
  • दोनों के हाथ चुन्नी से बंधे होना सामान्य डूबने की घटना पर सवाल खड़े करता है।
  • पुलिस की आशंका है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी ऑनर किलिंग हो सकता है, या फिर दोनों ने सुसाइड पैक्ट किया हो।

शिनाख्त और जांच जारी

फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शवों की पहचान करना है। इसके लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली जा रही है और मृतकों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की गई हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा राज़ उजागर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। तब तक यह रहस्य बरकरार है कि यह दो प्रेमियों की दर्दनाक दास्तान है या फिर किसी खौफनाक साजिश का अंजाम।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!