नरसिंहपुर: ऋषिकेश मीना होंगे जिले के नए पुलिस अधीक्षक, शासन ने जारी किया आदेश

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन ने आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस सूची में नरसिंहपुर जिले को नया पुलिस अधीक्षक (SP) मिल गया है। 2019 बैच के भापुसे अधिकारी ऋषिकेश मीना को नरसिंहपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से आदेश जारी किया गया।
इंदौर से नरसिंहपुर की कमान
ऋषिकेश मीना इससे पहले इंदौर नगरीय पुलिस जिला, जोन-4 में पुलिस उपायुक्त पद पर पदस्थ थे। अब वे नरसिंहपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण करेंगे। शासन ने उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक इस पद पर पदस्थ करने का आदेश दिया है।
एसपी श्रीमती मृगाखी डेका की विदाई, अब नई शुरुआत
वर्तमान एसपी श्रीमती मृगाखी डेका (भापुसे 2018) को नरसिंहपुर से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।
जिले में नई उम्मीदें
नरसिंहपुर में लंबे समय से कानून-व्यवस्था को लेकर चुनौतियाँ रही हैं। जिलेवासी नए पुलिस अधीक्षक से अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर कड़े कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।