लगातार हो रही दुर्घटनाओं में गोमाता की मौत, आक्रोशित युवाओं ने हाईवे जाम किया

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – नेशनल हाईवे होशंगाबाद रोड टोल के पास एक बार फिर हुई दर्दनाक दुर्घटना जिसमें चार गौ माता की हो गई मौत इससे पूर्व दिन पहले एक दूध के टैंकर से टक्कर से तीन गौ माता मोत हो गई थी जिसको लेकर आज युवाओं द्वारा नेशनल हाईवे होशंगाबाद रोड जाम कर दिया गया
क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में गोमाता की दर्दनाक मौत से ग्रामीणों और युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से चार गोमाताओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए युवाओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन लापरवाह वाहन चालकों के कारण हादसे होते हैं, जिससे गौवंश असमय काल के गाल में समा रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। युवाओं ने मांग की है कि हाईवे किनारों पर गौवंश को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए और तेज रफ्तार व लापरवाह वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।