आंगनवाड़ी सहायिका महिला बाल विकास विभाग की नींव की ईंट, साईंखेड़ा में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

गाडरवारा। कार्यालय आईसीडीएस, साईंखेड़ा में परियोजना अधिकारी उमा बर्मन ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में अधिकारी द्वारा सहायिकाओं को विभाग की नींव की ईट कहा गया। पूरक पोषण आहार वितरण, एफआरएस में सहयोग, आधार निर्माण में सहयोग, गर्भवती धात्री, बच्चों के सर्वे चिन्हांकन, कुपोषण निवारण, वजन ऊंचाई सेम मेम चिन्हांकन, एनआरसी भर्ती, विभागीय योजनाएं लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में सहयोग, कार्य टीकाकरण एवं विभाग की सभी योजनाओं में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इनका हर कार्य सहयोगात्मक होता है। बच्चों, आंगनबाड़ी की सफाई, पोषण वाटिका निर्माण, विभाग में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका नींव की ईंट के समान कार्य करती हैं। उनके कार्य दायित्व समय पर निष्पादन, संचालन में सहयोग करना मुख्य कार्य है। आंगनबाड़ी सहायिका को हर कार्य समय पर शासन के निर्देश अनुसार करने के बारे में समझाया गया। बैठक में बिना आवेदन दिए उपस्थितों का मानदेय काटा गया। आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में अनियमितता लापरवाही पाए जाने एवं अनुपस्थित पाए जाने पर सेवा से पृथक करने के बारे में बताया। कुपोषण एवं विभिन्न योजनाओं का समय पर क्रियान्वित करने को कहा गया। बैठक में पर्यवेक्षक पूनम ठाकुर, अनुपमा विश्वकर्मा सेक्टर पर्यवेक्षक सहित समस्त सेक्टर की आंगनबाड़ी सहायिकाएं उपस्थिति रहीं।