सालीचौका में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों में दिखी खुशी

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। नगर परिषद सालीचौका के वार्ड क्रमांक 13 स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला सांवरी (मोहपा) में बुधवार को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा छठवीं के 6 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नगर परिषद सालीचौका के अध्यक्ष राकेश सिलावट, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार राय एवं वार्ड पार्षद गणेश शर्मा उपस्थित रहे। शाला प्रभारी श्रीमती ज्योति पगारे ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष राकेश सिलावट ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शाला के शिक्षक रामावतार पटेल, श्रीमती सुषमा पटेल और कुमारी सविता वर्मा भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विद्यार्थियों में नई साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।