मध्य प्रदेश
अतिथि शिक्षिका से घटना के विरोध में शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। अतिथि शिक्षिका के साथ हुई घटना के विरोध में बुधवार को शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई और शिक्षक सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में भी करकवेल, चावरपाठा, गुड़बारा (नरसिंहपुर) सहित कई स्थानों पर शिक्षकों के साथ मारपीट की घटनाएँ हो चुकी हैं। कई विद्यालयों में शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार आम हो गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने मांग की कि प्रदेश में शीघ्र शिक्षक सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए और शाला परिसरों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। मोर्चा का कहना है कि शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संभव नहीं है।