सोहागपुर की बेटी मेघा उर्देनिया ने रचा इतिहास, महिला सेल प्रभारी के रूप में दिला रही हैं न्याय और सुरक्षा की गारंटी

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। जिले की होनहार बेटी मेघा उर्देनिया ने पुलिस सेवा में अपने समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में वे सोहागपुर में महिला सेल प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं और महिलाओं की सुरक्षा, न्याय दिलाने तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
मेघा उर्देनिया ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। शोभापुर चौकी प्रभारी रहते हुए उनके कठोर परिश्रम और ईमानदारी ने उन्हें जनता के बीच सम्मान दिलाया। आज महिला सेल प्रभारी के रूप में वे पीड़ित महिलाओं की आवाज़ बनकर उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
उनकी कार्यशैली, निडर स्वभाव और समाजहित में किए जा रहे कार्यों ने उन्हें आम नागरिकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। लोग उनकी सराहना करते नहीं थकते। मेघा उर्देनिया का कहना है कि “महिलाओं को न्याय और सुरक्षा दिलाना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। समाज में जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना ही मेरी प्राथमिकता है।”
मेघा उर्देनिया की सफलता की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। कठिन चुनौतियों और परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और निरंतर परिश्रम से आज एक मिसाल बन चुकी हैं।
जिलेवासियों को गर्व है कि सोहागपुर की बेटी मेघा उर्देनिया ने अपने कार्य से न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि महिलाओं के लिए न्याय और सुरक्षा की गारंटी भी बनी हैं।