Uncategorized
गाडरवारा में होगी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
गाडरवारा में अक्टूबर और नवंबर 2025 में अंडर-19 राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंत्री उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से लगातार गाडरवारा बड़े खेल आयोजनों का केंद्र बन रहा है।

गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से इस वर्ष भी गाडरवारा नगर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल आयोजन का गवाह बनेगा। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र द्वारा जारी पत्रानुसार, अंडर-19 राज्य स्तरीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) का आयोजन 13 से 17 अक्टूबर तक गाडरवारा में होगा।
इसके बाद स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी पत्रानुसार, राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग) भी 13 से 17 नवंबर तक गाडरवारा में आयोजित की जाएगी।
पिछले वर्ष भी हुआ सफल आयोजन
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी मंत्री उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से गाडरवारा के रूद्र मैदान में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था।