महाविद्यालय में टैली प्रशिक्षण प्रारंभ

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत महाविद्यालय में कंप्यूटर-टैली का तीन माह का प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ। प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 1 से 3 बजे तक होगा।
उद्घाटन अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. संतोष भदौरिया ने बताया कि टैली विद्यार्थियों को एकाउंटिंग व बिजनेस मैनेजमेंट में दक्ष बनाएगा। एमआईसी इंस्टीट्यूट मंडीदीप के संचालक अक्षत दुबे ने कहा कि टैली का उपयोग एकाउंटिंग, इन्वेंटरी व पेरोल जैसे कार्यों में व्यापक रूप से होता है।
मुख्य अतिथि रामनिवास पाल ने टैली प्रशिक्षण को वाउचर एंट्री व रिपोर्टिंग में उपयोगी बताया। प्राचार्य डॉ. व्ही. जे. स्कारिया ने विद्यार्थियों को ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षक शिवा राय ने समय का सदुपयोग करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप दोहरे ने किया। आयोजन में कुलवी शर्मा, पायल पाल, रोहित आदित्य, आकाश और रामकुमार का योगदान रहा।