बरेली पुलिस और टीम पहल का सराहनीय कार्य: बिछड़ी मासूम मां से मिलाई गई

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
जिला रायसेन बरेली, 19 अगस्त 2025।
बरेली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस एवं सामाजिक संस्था टीम पहल के सक्रिय प्रयासों से एक मासूम बच्ची को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया गया।
जानकारी के अनुसार, टीम पहल के सक्रिय सदस्य राज सोनी निवासी बरेली अपने साथियों के साथ शहर में थे, तभी उन्हें लगभग 3 वर्षीय बालिका येस बैंक के पास गल्ला मंडी क्षेत्र में भटकती हुई मिली। बच्ची का संभावित नाम अन्नू बताया जा रहा था।
टीम पहल ने तत्काल बच्ची को थाना बरेली पहुंचाया और दिवस अधिकारी उप निरीक्षक आर.पी. गोहे को सुपुर्द किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बाल कल्याण अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रमेश खंडाग्रे के साथ तत्काल कार्रवाई शुरू की। बच्ची की पहचान के लिए उसकी सूचना और फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित किए गए।
लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद बच्ची की मां ज्योति बाई इनवाती पत्नी सुनील इनवाती, निवासी ग्राम खिरेटी, थाना तमिया जिला छिंदवाड़ा (वर्तमान में फ्री नगर, बरेली में निवासरत) थाने पहुंचीं। उन्होंने बच्ची की पहचान अनन्या इनवाती (उम्र 3 वर्ष) के रूप में की।
पुलिस द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताओं और तस्दीक के बाद बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी कपिल गुप्ता, उप निरीक्षक आर.पी. गोहे, एएसआई रमेश खंडाग्रे एवं टीम पहल के सदस्य राज सोनी की अहम भूमिका रही। इस संवेदनशील व त्वरित कार्रवाई से बरेली पुलिस एवं टीम पहल की सराहना क्षेत्र में हो रही है।