मध्य प्रदेश

आचार्य समय सागर महाराज जी से लिया आशीर्वाद

गाडरवारा l परम पूज्य मुनि श्री108आचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से एवं वात्सल्य मूर्ति 105 अनंत मति माताजी की प्रेरणा से नगर में जैन समाज द्वारा 3 दिवसीय प्रतिभा पल्लव शिविर का आयोजन वीर विद्यानिलय में विगत दिवस किया गया | जिसमें प्रतिभास्थली जबलपुर की शिक्षिकाओं ने आकर नरसिंहपुर जिले की लगभग 92 बालिकाओं को धर्म की शिक्षा देते हुए उन्हें अपने उज्जवल भविष्य को कैसे बेहतर बनाएं यह शिविर में मार्गदर्शन दिया गया दूसरे शहरों में भी अपनी पढ़ाई लिखाई या सर्विस करते हुए भी अपने धर्म एवं अपने माता-पिता परिवारजन की प्रति भी निष्ठावान बने रहें यह समझाइए दी गई | शिविर के समापन उपरांत जैन समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष जिनेश जैन द्वारा शिविर की लगभग 45 बालिकाओं एवं महिला मंडल की श्रीमती सपना जैन वैशाली जैन एवं चौमासा कमेटी के अनुज जैन (शिक्षक )पूर्व सचिव राजेश जैन डॉ अरविंद जैन आयुष जैन, सुलभ जैन ,अतुल जैन के साथ जबलपुर स्थित लाखा भवन में आचार्य श्री समय सागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित करते हुए गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया | श्री जिनेश जैन,एवं अनुज जैन, राजेश जैन ने सकल दिगंबर जैन समाज गाडरवारा की ओर से प्रतिभास्थली के विकास हेतु 51000 की नगद राशि आचार्य श्री की समक्ष प्रतिभास्थली की शिक्षिकाओं को सोपी | लाखा भवन में चल रही धर्म सभा में अपने उद्बोधन में जिनेश जैन द्वारा आचार्य श्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की गुरुदेव की महती कृपा से ही गाडरवारा को 105 अनंत मति माताजी के संघ का चौमासा मिला है| अनंतमति माताजी के द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के द्वारा रचित पुस्तक मूकमाटी के द्वारा संपूर्ण समाज को जागृत किया जा रहा है |अब गुरुवर सिर्फ एक ही उपकार हम सब पर और करें कि आप चौमासा उपरांत हमारे नगर में पधारे | जबलपुर के तिलवारा स्थित प्रतिभा स्थली में बन रहे अदॖितीय जिनालय के निर्माण हेतु जिनेश जैन के द्वाराम108000 की राशि से रजत कलश की स्थापना लाखा भवन में की |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!