मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी
कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत महाविद्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत आज़ाद इंस्टिट्यूट मंडीदीप के सहयोग से महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शासकीय एवं अशासकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें स्पोकन इंग्लिश, पर्सनैलिटी ट्रेनिंग, डिबेट्स, मॉक इंटरव्यू आदि विषय शामिल हैं।
डॉ. व्ही.जे. स्कारिया, डॉ. एस.के. भदौरिया, आनंद मिश्रा और अमित रघुवंशी द्वारा प्रतिदिन दो घंटे की कक्षा ली जा रही है, जिसमें लगभग 40 विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. संतोष भदौरिया ने बताया कि इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा।