विद्यालयों के पास नशे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग, ABVP ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मंडीदीप नगर इकाई ने सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन, को ज्ञापन सौंपकर नगर के विभिन्न विद्यालयों के आसपास अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की मांग की । विद्यार्थी परिषद ने गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशे के सामान की बिक्री पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य को खतरे में डाल रहा है। साथ ही विद्यालयों के मुख्य द्वारों और आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों व ठेलेवालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर भी आपत्ति दर्ज की।
विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। साथ ही नियमित निरीक्षण कर नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
नगर मंत्री धनंजय पटेरिया एवं ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पालिका परिषद के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीएम, थाना प्रभारी मंडीदीप और विधायक भोजपुर विधानसभा को भी प्रेषित की गई।