Narsinghpur Video Viral: करेली में व्यापारी की पिटाई का वीडियो सामने आया, TI पर गंभीर आरोप
वाहन पार्किंग विवाद से मामला गर्माया, लोगों ने थाना घेरा – मंडी बंद की चेतावनी

करेली/नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के करेली में पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यापारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि थाना प्रभारी (TI) प्रियंका केवट ने विवाद के बाद पुलिसकर्मियों से व्यापारी की पिटाई करवाई और खुद वीडियो बनाया।
वीडियो में नजर आई मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी व्यापारी को घेरकर लात-घूंसों से पीटते और घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि यह सब वाहन पार्किंग विवाद के बाद हुआ।
व्यापारी वर्ग में आक्रोश, थाना घेराव
घटना के बाद पीड़ित व्यापारी राजन यादव के परिजन और बड़ी संख्या में व्यापारी थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर घेराव किया। ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, मंडी में अनाज की खरीदी-बिक्री बंद रहेगी।
पूर्व विधायक भी पहुंचे थाने
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। पूर्व विधायक संजय शर्मा थाने पहुंचे और व्यापारी वर्ग का समर्थन किया। बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
TI प्रियंका केवट का पक्ष
इस मामले में करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट का कहना है कि –
“बैंक पार्किंग से जाम की स्थिति बन रही थी, इसीलिए समझाइश और चालानी कार्रवाई की जा रही थी। युवक से भी चालान बनवाने को कहा गया, लेकिन उसने पहले हमारे सिपाही पर हाथ उठाया। रोकने के दौरान यह स्थिति बनी। मामले की जांच होनी चाहिए।”