स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश

जश्ने ताजुल औलिया उर्स का हुआ शानदार आयोजन, देश भक्ति कब्बाली पर झूम उठे श्रोता

गाडरवारा । श्याम टाकीज के सामने हजरत सैयद मोहम्मद बाबा ताजुद्दीन जश्ने ताजुल औलिया उर्स व तकिया मुबारक जियारत का आयोजन दीवाना ए ताजुल औलिया कमेटी द्वारा किया गया ।

मशहूर फनकार हाजी मुकर्रम अली वारसी भोपाल ने अपने कलाम पेश किये । उर्स का आगाज बाबा ताज के तकिया मुबारक पर फातेहा दुआ के साथ नागपुर से आये हुए खादिमो द्वरा किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि गाडरवारा नगर सांप्रदायिक सद्भावना की मिशाल है । नगर में सभी लोग एक दुसरे के धार्मिक आयोजन में शामिल होते है आयोजन कमेटी ने जश्ने सरकार ताजुल औलिया का आयोजन कर सद्भावना का पैगाम दिया है ।

नागपुर के खादिमो व कब्बाल मुकर्रम वारसी का गाडरवारा नगर की ओर सम्मान कर आयोजको को भी बधाई देता हूं। भाजपा नेता मिनेन्द्र डागा ने संबोधित करते हुए ओशो की धारा पर बाहर से आए हुए कव्वाल एवं खादिमो को बताया कि नगर में माँ खेरापति का मंदिर व चांदशाह वली की दरगाह एकता का प्रतीक है एक ही सीढ़ी से चढ़कर जाना पड़ता है उर्स के आयोजन की सभी को मुबारकबाद देता हूं।

कांग्रेस नेता अभिनय ढिमोले ने प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ कहा कि नगर की फिजा में मोहब्बत की खुशबू आती है आयोजन सराहनीय है उर्स में पधारे सभी लोगो का दिल से स्वागत करता हूं । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडवोकेट एच व्ही रफीक, नगर पालिका सभापति सुरेंद्र गुर्जर, शुभम सुनील राजपूत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश नीरस, पूर्व पार्षद हर्ष पाठक, लखन पटेल, सत्तार खान, मनोज राय, अशोक राजपूत, मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अहमद शाहमीरी खुर्रम, अध्यक्ष जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, मेहमूद पहलवान, अवधेश रुसिया,रतनदीप जायसवाल तरुण सेन , महमूद खान भी उपस्थित रहे ।

देर रात तक चले कब्बाली के कार्यक्रम में कब्बाल ने अपने कलामों से श्रोताओं का दिल जीत कर बहुत वाहवाही लूटी सरकार ताजुल औलिया की शान में पेश किये गए कलामो ने देर रात तक समा बांधे रखा । देश भक्ति कब्बाली पर श्रोता झूम उठे, सांप्रदायिक सद्भावना पर भी कब्बाली पेश की गई। मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत राज ताजी, इमरान ताजी, सोहेल खान, शाहिद खान ठेकेदार, अनीश ताजी, आशु चिश्ती, आशिक हुसैन, अली पहलवान, शाहबाज ताजी, इरशाद अहमद, सज्जाद अली, मुजीब खान,मोहसिन खान, जीशान खान , अशबाब अली, फैयाज खान, अफसर राइन, फारुख खान ,शाबाज अली, शाहरुख खान, आमिर खान,इकबाल खान, बबलू राइन सहित कमेटी के सदस्यों में अतिथियों का स्वागत करते आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग किया ।

कार्यक्रम का संचालन अब्दुल फिरोज खान बबलू ने करते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने आयोजन कमेटी का हौसला बढ़ाया है। नागपुर से आये हुए खादिमो ने दस्तार बन्दी कर आयोजन कमेटी को बाबा ताजुल औलिया के तुगरे दिये । आभार प्रदर्शन सोहेल खान ने करते हुए कहा कि उर्स की इस महफ़िल में सभी धर्म संप्रदाय के लोगों ने शामिल होकर एकता रूपी गुलदस्ते से नगर को महका दिया है आयोजन में सभी अतिथियों, श्रोताओ, सहभागीयो व स्थानीय प्रशासन ने जो सहयोग किया है उसके लिए तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं ।

उर्स के मौके पर बाबा ताजुद्दीन औलिया के तकिया मुबारक की जियारत करने के लिए जायरीनों को मजमा लगा रहा । कब्बाली कार्यक्रम के बाद सलाम पेश कर तबर्रुक तकसीम किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button