गाडरवारा: नपा अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा का अनूठा नवाचार, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में महिला सहयोगियों की हुई नियुक्ति

गाडरवारा। नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा द्वारा जनहित में एक अनूठी पहल की गई है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से अब नगर पालिका द्वारा संचालित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में ड्राइवरों के साथ महिला सहयोगियों को भी नियुक्त किया गया है।
महिला हेल्पर करेंगी डस्टबिन कलेक्शन
पहले जहां ड्राइवरों के साथ कोई सहयोगी न होने से कई बार घर-घर से कचरा एकत्रित करने में समस्या आती थी, वहीं अब महिला कर्मचारी ड्राइवर के साथ मिलकर घरों से डस्टबिन उठाकर टीपर वाहन में डालेंगी। इससे जहां आम नागरिकों, खासकर बुजुर्ग महिलाओं को राहत मिलेगी, वहीं शहर की स्वच्छता व्यवस्था और भी बेहतर होगी।
महिलाओं को मिला रोजगार, बढ़ेगा सशक्तिकरण
नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा के इस कदम से न केवल कचरा प्रबंधन की समस्या का समाधान हुआ है बल्कि महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा गया है। यह पहल निश्चित ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा का संदेश
अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि –
“शहर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका के साथ-साथ नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। नगर पालिका की पूरी टीम सेवा भाव से कार्य कर रही है, लेकिन नागरिकों से भी अपेक्षा है कि कचरा गाड़ी आने पर घर का कचरा गाड़ी में ही डालें और खुले में न फेंकें।”
उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका परिषद और पार्षदों की पूरी टीम लगातार शहरवासियों की सुविधाओं के लिए तत्पर है और बेहतर से बेहतर जनहित कार्यों को लागू कर रही है।