मध्य प्रदेश
गाडरवारा: निकला चादर संदल का जुलूस

गाडरवारा । विगत दिवस हजरत गौशा दाता का उर्स मुबारक खुशनुमा अंदाज में अकीदत के साथ मनाया गया । उर्स मुबारक के मौके पर आम लंगर का आयोजन भी किया गया इसी के साथ पुरानी सब्जी मंडी के सामने हजरत गौशा दाता की दरगाह से चादर संदल , परचम का आलीशान जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से शहनाई के साथ निकाला गया । अकीदतमंद लोभान जलाते हुए अदब के साथ चादर लेकर चल रहे थे । एकता भाईचारे का पैगाम देकर सांप्रदायिक सद्भावना के साथ धार्मिक स्थलों पर झंडा परचम पेश किए गए । शक्तिचौक पर हसनी हुसैनी सोसायटी के अलावा अन्य स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया । जुलूस का समापन दरगाह शरीफ पर करने के बाद हजरत गौशा दाता की मजार पर चादर पेश करते हुए नियाज फातेहा दुआ की गई व तबर्रुक तकसीम हुआ ।