पचमढ़ी राजभवन में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय आयोजन, राज्यपाल मंगूभाई पटेल रहे मुख्य अतिथि

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
पचमढ़ी (मध्यप्रदेश)। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर पचमढ़ी स्थित राजभवन में एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह, जनपद अध्यक्ष सोहागपुर जालम सिंह पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस का उत्सव और राष्ट्रभक्ति का संदेश
राजभवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह देश की आजादी की लड़ाई में दिए गए बलिदानों की स्मृति का दिन है। उन्होंने सभी नागरिकों से देश की प्रगति, विकास और एकता के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने सभी से देश की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
कर्मचारियों और बच्चों को राशि वितरण
इस विशेष अवसर पर राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों और बच्चों को एक करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक की राशि वितरित की। यह पहल स्वतंत्रता दिवस को और अधिक यादगार बनाने के उद्देश्य से की गई।
पचमढ़ी राजभवन की भव्यता
पचमढ़ी का राजभवन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और नागरिकों ने आजादी के महत्व को समझते हुए शहीदों को नमन किया।